नहीं सुधर रही वोल्टेज समस्या, जीएसएस का घेराव

0
198

कोलायत के गडिय़ाला गांव में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, डिस्कॉम के अधिकारियों पर लापरवाही के लगाए आरोप

बीकानेर। जिले के कोलायत उपखंड के गाडिय़ाला गांव में वोल्टेज की समस्या को लेकर आज ग्रामीणों ने जीएसएस का घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने डिस्कॉम के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन भी किया। newsfastweb.com

advertisment

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों का कहना है कि
गडिय़ाला सहित आस-पास के गांवों में वोल्टेज की समस्या काफी समय से बनी हुई है। कम वोल्टेज के कारण नलकूपों में लगी मोटरें जल रही है। साथ ही पानी नहीं आने से फसलों को भी नुकसान हो रहा है। जिससे किसान को आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है। newsfastweb.com

उन्होंने बताया कि वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए कई बार डिस्कॉम के अधिकारियों को अवगत कराया गया। इसके बावजूद डिस्कॉम के अधिकारी जरा भी उनकी नहीं सुन रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर जल्दी ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आन्दोलन को उग्र किया जाएगा। newsfastweb.com

Kamal kant sharma bikaner

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here