उचित वेतन देने और नियमित करने की सरकार से है मांग
बीकानेर। मदरसा शिक्षा सहयोगियों ने आज अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर अद्र्धनग्न प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी मदरसा शिक्षा सहयोगियों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके अपना विरोध जताया और धरना दिया। newsfastweb.com
राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ के बैनर तले धरने पर बैठे मदरसा शिक्षकों का आरोप है कि लगातार सरकार को शिक्षकों को नियमित करने की मांग की जा रही है, लेकिन ना तो उन्हें नियमित किया जा रहा है और ना ही उचित वेतन दिया जा रहा है। जिससे मदरसा शिक्षा सहयोगियों में सरकार के प्रति रोष है। मदरसा शिक्षा सहयोगी पिछले कई वर्षों से लगातार अपने मांगों के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं लेकिन सरकार है कि सुनती ही नहीं। ऐसे में अब मदरसा शिक्षा सहयोगियों ने अपनी वाजिब मांगों को लेकर आन्दोलन शुरू किया है। newsfastweb.com
जिलाध्यक्ष शहजाद अली ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि 28 जुलाई तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो आने वाले पंचायत और नगर निकाय चुनावों में सरकार का विरोध किया जाएगा।
Kamal kant shrma bikaner