सरकार की अनदेखी से गुस्साए मदरसा पैराटीचर्स

0
241
मदरसा पैराटीचर्स

मांगों को बजट में अनदेखा करने के लगाए सरकार पर आरोप, भेजा ज्ञापन

बीकानेर। प्रदेश के बजट में मदरसा शिक्षा सहयोगी की मांगों को अनदेखा करने से गुस्साए मदरसा पैराटीचर्स ने आज रैली निकाली और जिला कलेक्ट्रेट पर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके प्रदर्शन किया। newsfastweb.com

advertisment

राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ के बैनर तले रैली के रूप में कलक्टर कार्यालय पहुंचे मदरसा पैराटीचर्स ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा। प्रदर्शन में शामिल मदरसा पैराटीचर शहजाद अली ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि वे 17 वर्षों से मदरसा में शिक्षा सहयोगी पद पर कार्यरत हैं और सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों से ज्यादा काम करते हंै मगर आजतक मदरसा पैराटीचर्स को उनके समान वेतन नहीं दिया गया और ना ही उनके समान पद। यहीं नहीं आंगनबाड़ी में काम करने वाले कर्मचारियों का मानदेय मदरसा पैराटीचर्स से कई गुना ज्यादा है, जिससे मदरसा में कार्य करने वाले पैराटीचर्स में रोष व्याप्त है।

उन्होंने बताया कि इस बारे में शासन और प्रशासन को बार-बार अवगत कराया गया लेकिन इसके बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कांग्रेस ने हमेशा अल्पसंख्यक वर्ग को अपना वोट बैंक समझा है, इस्तेमाल किया है। अगर मदरसा पैराटीचर्सकी मांगों को पूरा नहीं किया तो आने वाले पंचायत और नगर निगम चुनाव में कांग्रेस का विरोध किया जाएगा। newsfastweb.com

Kamal kant sharma bikaner

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here