विंडीज दौरा : वनडे और टी-20 के लिए इंडिया टीम घोषित

0
430
इंडिया टीम

कई चेहरे बदले, धोनी, बुमराह और हार्दिक पांडिया भी हुए बाहर

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज दौरे के लिए बनडे और टी-20 टीमों का ऐलान हो गया है। विराट कोहली की तीनों फॉर्मेट में जहां कप्तानी बरकरार रखी गई है। वहीं टीम में कई चेहरे बदल दिए गए हैं। टीम में नवदीप सैनी और राहुल चाहर नया चेहरा हैं। यह पहली बार होगा कि टीम इंडिया किसी वनडे और टी-20 दोनों ही सीरीज में एमएस धोनी और जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे। धोनी और बुमराह के अलावा हार्दिक पांड्या भी दोनों टीमों में नहीं हैं।

advertisment

जैसा की लग रहा था, जसप्रीत बुमराह को वनडे और टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है। वहीं इस बार वेस्टइंडीज गए इंडिया ए टीम के कई खिलाडिय़ों को दोनों टीमों में जगह मिली है। बीसीसीआई को उनकी हार्दिक पांडिया की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार था। ऐसा लगता है कि वे फिटनेस के कारण ही टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। वहीं शिखर धवन फिट होकर वनडे और टी-20 में वापस आए हैं।

तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम में श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, खलील अहमद और नवदीप सैनी ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस बार की विश्व कप टीम में नहीं थे। जबकि ये सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज ए खिलाफ अनऑफिशियल वनडे सीरीज खेल रहे हैं। विश्व कप टीम में चुने गए विजय शंकर की टीम से बाहर हुए हैं।

वनडे टीम – विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, और नवदीप सैनी को शामिल किया गया है।

टी-20 टीम – विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, कृणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी

Kamal kant sharma bikaner

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here