बिजली सप्लाई कंपनी के कर्मचारियों को बनाया बंधक

0
221
बिजली

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छुड़वाया, बिना पूछे घर में घुसने के बिजली सप्लाई कर्मचारियों पर है आरोप, चौखूंटी क्षेत्र की घटना।

बीकानेर। चौखूंटी क्षेत्र में आज बिजली सप्लाई कंपनी की टीम मीटर जांच करने पहुंची तो लोगों ने तीन कर्मचारियों को बंधक बना लिया। लोगों ने हंगामा खड़ा करते हुए मीटर बदलने का विरोध किया। मौके पर मौजूद लोगों ने बिजली सप्लाई कंपनी के तीन कर्मचारियों को बंधक बनाते हुए उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने के लिए अड़ गए। महिला अभियंता ने मीटर को दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश की, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। newsfastweb.com

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के मुताबिक चौखूंटी इलाके में बिजली सप्लाई करने वाली निजी कंपनी के विद्युत कर्मचारी विद्युत मीटर की जांच करने गए थे। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने यह कहते हुए विरोध किया कि बिना सूचना के ही कर्मचारी लोगों के घरों में घुस गए, उस दौरान घर में महिलाएं थी। मामला इतना बढ़ गया कि स्थानीय लोगों ने तीन कर्मचारियों को रस्सी से बांध कर बंधक बना लिया। वहां पर मोहल्लेवासी बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। newsfastweb.com

सूचना मिलने पर कोटगेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोषित लोगों से बातचीत कर मामले को शांत करवाया। गौरतलब है कि इस प्रकार की घटनाएं शहर में कई बार हो चुकी है। बिजली सप्लाई करने वाली निजी कंपनी को इसके लिए स्थाई समाधान तलाशना होगा। जिन उपभोक्ताओं का मीटर बदला जाना है, उन्हें पहले नोटिस दिया जा सकता है। साथ ही महिला सुरक्षा गार्डों को भी ले जाया जा सकता है। इस प्रकार के कई उपाय कर इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सकता है।

Kamal kant sharma bikaner

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here