सिवरेजकार्यों में गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग, कांग्रेस पार्षदों ने उठाई आवाज

0
247
सिवरेज

गुरुवार को सभी पार्षदों से मौके पर जाकर जांच करने का आग्रह, गंगाशहर क्षेत्र में चल रहा है सीवरेज कार्य।

बीकानेर। गंगाशहर क्षेत्र में चल रहे सिवरेज के कार्य में ठेकेदार द्वारा गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग नहीं करने के विरोध में आज कांग्रेस पार्षदों ने आरयूआईडीपी के अधिशाषी अभियंता का घेराव किया और कार्य की गुणवत्ता की जांच करने की मांग रखी। newsfastweb.com

नगर निगम नेता प्रतिपक्ष जावेद पडिहार ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि गंगाशहर क्षेत्र के कई वार्डों में सिवरेज के कार्य इन दिनों चल रहा है। जिसमें ठेकेदार अपनी मनमर्जी से काम करते हुए घटिया सामग्री का उपयोग कर रहा है। क्षेत्र के पार्षदों के टोकने और इस बारे में पूछे जाने पर असभ्य भाषा का इस्तेमाल कर रहा है।

उन्होंने आज अधिशाषी अभियंता को कार्य पर नाराजगी जताते हुए सिवरेज कार्य की जांच करने की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि कल यानि गुरुवार को सभी पार्षद मौके पर जाकर कार्य की गुणवत्ता की जांच करेंगे। newsfastweb.com

गौरतलब है कि नगर निगम के ज्यादा कार्यों में गुणवत्ता को दरकिनार किया जाता देखा गया है। इस बारे में क्षेत्रवासी या अन्य को जनप्रतिनिधि आवाज उठाता है तो काम बंद कर दिया जाता है। कुछ दिनों बाद जब विरोध के स्वर मंद हो जाते हैं तो ठेकेदार आनन-फानन में काम पूरा करके अपने कार्य का भुगतान उठा लेता है।

Kamal kant sharma bikaner

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here