महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में एकेडमिक कौंसिल की बैठक आयोजित

0
300
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय

स्वपोषित कोर्स, रिसर्च कार्य बढ़ाने पर किया गया मंथन

बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में आज एकेडमिक कौंसिल की 18वीं बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कुलपति प्रो. भागीरथ सिंह के साथ कौंसिल के सभी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में पाठ्यक्रम, एकेडमिक और रिसर्च के विषयों को लेकर मंथन किया गया।

महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भागीरथ सिंह ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि बैठक में विश्वविद्यालय के 36 स्लेबस के साथ स्वपोषित कोर्स का अनुमोदन किया गया। वहीं विश्वविद्यालय पहली बार छात्रों के लिए एक विशेष प्रकार की डिग्री लाने जा रहा है। यह डिग्री ना तो पानी में खराब होगी और ना ही आग में। इस डिग्री को फाडऩा भी आसान नहीं होगा।

इसके साथ ही विश्वविद्यालय के व्याख्याताओं में रिसर्च कार्य को बढ़ाने के लिए प्रोजेक्ट भी मांगे गए हैं जिससे की विश्वविद्यालय में रिसर्च का कार्य भी अधिक हो सके। रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए 2 लाख रुपए की राशि भी रखी गई है। बैठक में मौजूद कौंसिल के सदस्यों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here