ठेकेदार से ले रहे थे रिश्वत, एसीबी ने रंगेहाथों किया गिरफ्तार

0
396
एसीबी

राजस्थान आवासन मण्डल का उपायुक्त और लेखाधिकारी ने बिल पास करने की एवज में मांगे थे 70 हजार रुपए।

बीकानेर। राजस्थान आवासन मण्डल के उपायुक्त और लेखाधिकारी को एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) ने 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीबी) रजनीश पूनिया के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पास से रिश्वत के 70 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।

एसीबी

एएसपी रजनीश पूनिया ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि परिवादी आवासन मण्डल में ठेकेदारी करता है। परिवादी ने पहले काम करवाया था, जिसका भुगतान विभाग की ओर से नहीं किया गया था। बिलों के भुगतान की एवज में आवासन मण्डल के उपायुक्त का कार्यभार संभाल रहे राजसिंह और लेखाधिकारी नीलकंठ पुरोहित उससे बिल की आधी राशि बतौर रिश्वत मांग रहे थे। परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी में की तो शिकायत का सत्यापन कराया गया और आज रिश्वत लेते हुए आवासन मण्डल के दोनों अधिकारियों को उपायुक्त के पटेल नगर स्थित मकान से रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि उपायुक्त राजसिंह से 50 हजार रुपए और लेखाधिकारी नीलकंठ पुरोहित से 20 हजार रुपए रिश्वत राशि बरामद की गई है। फिलहाल एसीबी दोनों आरोपियों के घरों की तलाशी लेने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here