फीस बढ़ोतरी को लेकर मेडिकल छात्रों का विरोध

0
210
मेडिकल

आदेश वापस लेने के लिए चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा को भेजा ज्ञापन, दी आन्दोलन की चेतावनी।

बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के यूजी छात्रों ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में फीस बढ़ोतरी रोकने की मांग को लेकर आज प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने अपनी मांग का चिकित्सा मंत्री के नाम का ज्ञापन कलक्टर को सौंपा।

मेडिकल स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र भांभू ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि राजस्थान में सरकारी मेडिकलकॉलेजों में प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी फीस में की जा रही है। जबकि अन्य राज्यों में फीस कम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इस फैसले से एमबीबीएस की पढ़ाई ग्रामीण अंचल से आने वाले गरीब विद्यर्थियों को आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है। फीस बढ़ोतरी की वजह से मेडिकलशिक्षा ऐसे विद्यार्थियों की पहुंच से बाहर हो रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार फीस बढ़ोतरी का आदेश वापस ले, अगर सरकार अपने इन आदेशों को वापस नहीं लेती है तो मेडिकल छात्र आन्दोलन के लिए मजबूर होंगे। आन्दोलन को प्रदेश व्यापी बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here