विधानसभा सत्र कल से शुरू, तीन स्तर पर होगी सुरक्षा व्यवस्था

0
169
विधानसभा

15 सौ पुलिसकर्मी होंगे तैनात, आरएसी के जवानों के साथ आईबी के कार्मिक होंगे तैनात

बीकानेर/जयपुर। 15वीं विधानसभा का बजट सत्र कल से यानि गुरुवार से शुरू हो रहा है। करीब एक महीना चलने वाले इस सत्र को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त पहले से ज्यादा पुख्ता किए गए हैं।

न्यूजफास्टवेब को मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा के अन्दर और बाहर पांच सौ मीटर की परिधि में करीब 15 सौ से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। विधानसभा के चारों ओर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। विधानसभाभवन में अन्दर मार्शल के पास आरएसी के जवान तैनात रहेंगे और साथ ही आईबी के पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।

अन्दर और बाहर तकरीबन 5 सौ आरएसी जवान और आईबी के कार्मिक तैनात किए गए हैं। सत्र से ठीक पहले रद्द की गई 11 प्रतियोगी परीक्षाओं की वजह से सरकार को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस मुद्दे पर छात्रों सहित विपक्ष सरकार को घेर सकता है।

इस बार भी विधायकों की संख्या पूरी नहीं

विधानसभा बनने के बाद से अब तक विधानसभामें एक साथ दो सौ विधायक नहीं बैठ सके हैं। इस बार भी विधायकों की यह गिनती पूरी नहीं होने वाली है। न्यूजफास्टवेब को मिली जानकारी के अनुसार इस बार भी विधानसभा में 198 विधायक ही बैठेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here