सरकार की सद्बुद्धि के लिए मंगलकामना, किया हवन

0
185
सरकार

शिक्षा निदेशालय के आगे चयनित अभ्यर्थियों का धरना जारी

बीकानेर। शिक्षा निदेशालय के आगे पिछले11 दिनों से धरने पर बैठे चयनित अभ्यर्थियों ने आज सरकार को सद्बुद्धि मिलने की मंगलकामनाएं लेकर हवन किया। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले धरने पर बैठे अभ्यर्थी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 लेवल द्वितीय में तीसरी वरीयता सूची जारी करने की मांग काफी समय से कर रहे हैं।

धरनार्थियों ने शिक्षा निदेशालय परिसर में मंत्रोंच्चार से सदबुद्धि यज्ञ किया और उसमें आहुतियां देकर सरकार और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सदबुद्धि मिलने की मंगलकामनाएं की। अभ्यर्थियों का कहना था कि रीट लेवल द्वित्तीय में संस्कृत विषय में लगभग 500 तथा सामाजिक विज्ञान में 1100 से ज्यादा पद खाली हैं। इसलिए विभाग तीसरी वरीयता सूची जारी करें। इससे प्रदेश के करीब 3500 बेरोजगारों को लाभ मिलेगा।

उन्होंने मांग नहीं माने जाने तक धरना-प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी भी शिक्षा विभाग और सरकार को दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here