करवा रहे थे लिंग जांच, दलाल गिरफ्तार, बीकानेर में हुई कार्रवाई

0
412

पीसीपीएनडीटी सेल ने जाल बिछाकर मौके पर पकड़ा

बीकानेर। राज्य पीसीपीएनडीटी सेल ने श्रीगंगानगर के बाद लगातार दूसरे दिन गर्भ में लिंग जांच के विरुद्ध सफल डिकॉय ऑपरेशन को अंजाम दिया है। बीकानेर में कार्रवाई करते हुए दल ने सोनोग्राफी का रिजल्ट मनगढ़ंत रूप से बताने वाले झोलाछाप फर्जी दलाल को पकड़ा है और लिंग जांच की एवज में लिए गए 32 हजार रुपए उससे बरामद किए हैं।

मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी डॉ.समित शर्मा ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ बीकानेर को सूचना मिल रही थी कि बीकानेर तहसील के गांव गैरसर में झोलाछाप के रूप में ठगी कर रहे आयुर्वेदिक कंपाउंडर सतनाम चौहान द्वारा हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर जैसे निकटवर्ती जिलों से गर्भवती महिलाओं को लाकर गर्भ में लिंग की जांच करवाई जा रही है।

लिंग जांच

जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक महेंद्र सिंह चारण द्वारा लगातार उसकी रेकी की गई और मुखबिर के माध्यम से संपर्क कर लिंग जांच के लिए 32 हजार रुपए में सौदा तय किया। दलाल ने शर्त रखी कि गर्भवती हनुमानगढ़ जिले से हो बीकानेर से नहीं।

डॉ. शर्मा ने बताया कि परियोजना निदेशक पीसीपीएनडीटी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी सक्सेना के निर्देशन व सीएमएचओ बीकानेर डॉ. देवेंद्र चौधरी के नेतृत्व में डिकॉय ऑपरेशन की व्यूह रचना तैयार की गई। आज दलाल ने जांच के लिए गर्भवती महिला को श्रीगंगानगर चौराहे पर बुलाया और तय रकम 32 हजार रुपए उससे ले लिए।

दलाल गर्भवती महिला व उसकी सहयोगी को लगभग एक घंटे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घुमाता रहा। बाद में पीबीएम अस्पताल के सामने एक्स रे गली स्थित डॉक्टर सरीन लैब ले गया। गर्भवती महिला ने सीएचसी महाजन से एएनसी जांच पर्ची बनवाई हुई थी, जिसे सोनोग्राफी केंद्र ने अमान्य कर दिया तो दलाल ने वहीं एक निजी क्लीनिक के डॉ. एमएल सैनी से दोबारा पर्ची बनवाई। सोनोग्राफी केंद्र में रेडियोलोजिस्ट डॉ. दिनेश प्रजापत ने महिला की साधारण सोनोग्राफी कर दी। सोनोग्राफी की साधारण रिपोर्ट महिला को मिली। फिर पूछने पर दलाल ने मनगढ़ंत रूप से गर्भ में लड़का होना बता दिया।

पीसीपीएनडीटी दल ने इशारा पाते ही दलाल को पकड़ कर लिंग जांच की एवज में लिए 32 हजार रुपए के हूबहू नम्बरी नोट बरामद कर लिए। प्रथम दृष्टया केंद्र द्वारा साधारण रूप से सोनोग्राफी करना पाया गया, फिर भी रेडियोलॉजिस्ट, सोनोग्राफी केंद्र व पर्ची लिखने वाले डॉक्टर की भूमिका व संलिप्तता पर जांच की जा रही है। फर्जी दलाल हनुमानगढ़ जिले के भादरा तहसील का निवासी बताया जा रहा है।

एएसपी शालिनी सक्सेना ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि दलाल के विरुद्ध पीसीपीएनडीटी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। आरोपी दलाल को मंगलवार को न्यायलय के समक्ष पेश किया जाएगा। डिकॉय को अंजाम देने वाले राज्य पीसीपीएनडीटी दल में सीएमएचओ बीकानेर डॉ. देवेंद्र चौधरी व महेंद्र सिंह चारण के अलावा पीबीआई थाने के सीआई उमेश निठारवाल, विमल दीक्षित, कॉन्स्टेबल महेश कुमार व राजेंद्र सिंह शामिल रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here