दो दिनों में दूसरी वारदात, बेखौफ हुए अपराधी,पुलिस कार्यशैली पर उठने लगे सवाल।
बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में बाबूलाल रेलवे फाटक के पास आज एक युवक पर कैम्पर में आए कुछ युवकों ने जानलेवा हमला किया। वारदात की सूचना मिलने पर नयाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को पीबीएमट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया।
जानलेवा हमले में घायल हुए युवक दीपक भाट ने बताया कि वह बाबूलाल रेलवे फाटक के पास से जा रहा था। तभी कैम्पर में सवार होकर आए उम्मेद सियाग, विष्णु जाट, मनोज कुकणा, मनीष ज्याणी, भवानी तंवर सहित पांच-छह जनों ने उस पर हथियारों से हमला कर दिया। हमलावरों ने उसके पैर पर गोली भी मारी।
वहीं घायल युवक के पिता मदनलाल का कहना है कि उसका बेटा घर पर था। तभी उसके पास एक युवक आया और बाजार जाने का कह कर उसे साथ ले गया। उनका बेटा दीपक बाजार में खड़ा था, इस दौरान पांच- छह जने मुंह पर कपड़ा बांधे हुए कैम्पर में सवार होकर वहां आए और उसके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया।
नयाशहर थाना पुलिस ने हमलावर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की। जानकारी के मुताबिक हमला करने वाले युवकों को पकडऩे के लिए जिलेभर में नाकाबंदी कर दी गई।
गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में इस प्रकार की यह दूसरी वारदात है। इससे कुछ दिनों पहले लाइनपुलिस चौराहे पर भी इसी प्रकार की वारदात को कुछ युवकों ने अंजाम दिया था। इस प्रकार की लगातार वारदातें सामने आने के बाद शहर के लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है। लोग पुलिस पर सवाल खड़े करने लगे हैं।
कुछ लोगों का तो यह तक मानना है कि अपराधी किस्म के लोग पहले से ही पुलिस से सेटिंग कर लेते हैं और उसके बाद वारदात को अंजाम देते हैें। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अगर पुलिस सख्त हो जाए तो इस प्रकार की वारदातें नहीं होंगी, लेकिन अपराधियों में पुलिस का भय होने की बजाय भय खत्म हो गया है। जभी शहर की आबोहवा दुषित की जा रही है।