मांगें नहीं मानने पर आन्दोलन करने की दी चेतावनी
बीकानेर। राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा ने आज अपनी लंबित मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आगे विरोध प्रदर्शन किया और माध्यमिक शिक्षा निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा।
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2016 की पुन: नियुक्ति उच्च न्यायालय के आदेशानुसार करनेए स्टाफिंग पैटर्न की समीक्षा करवा कर प्रदेश में सत्र 2013-14 से लेकर 2018-19 तक 5 वर्षों में लगभग 7410 क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालय में अनिवार्य हिंदी, अंग्रेजी के व्याख्याताओं के पद सृजित करने, बाल सभा का आयोजन सार्वजनिक स्थानो की बजाय स्कूलों में ही करने, राज्य में जिन उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 10 में 60 से ज्यादा नामांकन है वहां कला के साथ विज्ञान संकाय भी अनिवार्य रूप से शुरू करने सहित मांगों को लेकर शिक्षक संघ रेस्टा ने विरोध प्रदर्शन किया।
संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहर सिंह सलावत ने बताया कि इन लंबित मांगों को लेकर संगठन द्वारा निरंतर शिक्षा विभाग का ध्यान आकर्षित किया जा रहा है लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा इन मांगों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। जिसके चलते शिक्षक समुदाय में रोष व्याप्त है।
उन्होंने कहा कि समय रहते मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो संघ द्वारा आंदोलन किया जाएगा।