रेलवे ग्राउंड में बीसीसीआई की ओर से बनाया जा रहा है फन पार्क
बीकानेर। क्रिकेट प्रेमियों के लिए बीसीसीआई ने देश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल के फाइनल मुकाबले के लिए विशेष व्यवस्था की है। शहर के लोगों के लिए रेलवे ग्राउंड में आईपीएल फन पार्क बनाया जा रहा है। जहां लोग बड़ी स्क्रीन पर अंतरराष्ट्रीय मैदान में मेच देखने का अनुभव कर सकेंगे।
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अशोक ओहरी ने आज मीडिया को बताया कि देश के चार शहरों में बीसीसीआई की ओर से आईपीएल फन पार्क बनाया जा रहा है, जिसमें एक शहर बीकानेर भी शामिल है।
आईपीएल के 12वें संस्करण का फाइनल मैच 12 मई (रविवार) को मुम्बई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग के बीच खेला जाएगा। बीकानेर के लोग रेलवे स्टेडियम में बने आईपीएलफन पार्क में इसका नि:शुल्क लुत्फ उठा सकेंगे। स्टेडियम में बच्चों के खेलने के लिए झूले आदि की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि बड़ी स्क्रीन पर मैच देखते हुए क्रिकेट प्रेमियों को मैदान में मैच देखने का अनुभव होगा।