आधुनिक तकनीक सीखने पहुंचा बांग्लादेशी पशु चिकित्सकों का दल

0
158
बांग्लादेशी

दस दिनों तक वेटेनरी विश्वविद्यालय में पशुओं के इलाज में नई तकनीकों का लेंगे प्रशिक्षण।

बीकानेर। वेटेनरी विश्वविद्यालय में आज बांग्लादेश का 15 सदस्यीय वेटेनरी चिकित्सक दल प्रशिक्षण के लिए पहुंचा। वेटेनरी विश्वविद्यालय में बांग्लादेशी चिकित्सकीय दल को 10 दिनों तक पशु शल्य चिकित्सा की आधुनिक तकनीकों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। चिकित्सक दल ने इस दौरान विवि में पशु चिकित्सा की नवीन तकनीकों के बारे में जानकारी ली।

वेटेनरी विवि के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने बताया कि वेटेनरी विवि की ओर से पशुओं की चिकित्सा के लिए विभिन्न तरह की आधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया जाता है। चाहे वो पशुओं की सिटी स्कैन हो या फिर पशुओं की आंखों या अन्य किसी अंग के ऑपरेशन। प्रशिक्षण के दौरान बांग्लादेशी चिकित्सक दल को इन आधुनिक तकनीकों के बारे में बताया जाएगा। साथ ही लाइव ऑपरेशन करके प्रेक्ट्कली भी बताया जाएगा।

बांग्लादेशी चिकित्सकीय दल के डॉ. प्रदीप ने बताया कि हमें इस प्रशिक्षण से काफी लाभ होगा। यहां लिए गए अनुभवों से हम बांग्लादेश में पशु चिकित्सा में इन तकनीकों का प्रयोग करेंगे। जिससे वहां के पशुपालकों और पशुओं को लाभ मिल सकेगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here