राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने किया प्रदर्शन, प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक के नाम सौंपा ज्ञापन।
बीकानेर। तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2018 लेवल द्वितीय में तीसरी वरीयता सूची जारी करने की मांग को लेकर आज राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के आगे विरोध प्रदर्शन किया गया और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
प्रदर्शन कर रहे इन अभ्ययर्थियों का कहना है कि रीट लेवल द्वितीय में संस्कृत विषय में लगभग 500 से ज्यादा तथा सामाजिक विज्ञान में 1100 से ज्यादा पद रिक्त हैं। यही हालात हिंदी, गणित, विज्ञान व अंग्रेजी विषय के पदों में है। अभ्यर्थी राजेन्द्र धायल ने बताया कि पद रिक्त रहने के कारण एक ही अभ्यर्थियों का चयन एक से ज्यादा विषय में होना है। इसलिए शिक्षा निदेशालय कार्य ग्रहण कर चुके अभ्यर्थियों को ग्रीन लिस्टेड करके चयन सूची जारी करें। इससे प्रदेश के करीब 3500 बेरोजगारों को लाभ मिलेगा और सरकारी स्कूलों में भी शिक्षण व्यवस्था सुदृढ़ होगी।
अगर जल्दी ही इस बारे में प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय की ओर से सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेश स्तर पर आन्दोलन खड़ा किया जाएगा।