दिग्गज नेताओं के पार्टी बदलने की चर्चाएं तेज

0
260
पार्टी
चुनाव नजदीक आते ही शुरू हुई कवायद

जयपुर। मारवाड़ में प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले एक विधायक के जल्दी ही पार्टी बदलने की जबरदस्त चर्चाओं से सूबे में सियासी हलचल तेज हो गई है।

सत्तारूढ़ पार्टी के बैनर तले पिछला विधानसभा चुनाव जीतने के बावजूद अपनी ही पार्टी से बढ़ती दूरी के मद्देनजर अब यह विधायक सितंबर के अंतिम पखवाड़े में प्रतिपक्षी पार्टी का दामन थाम सकते हैं।

ऐसे में अब सबकी नजर इनके रुख पर टिकी हुई है, क्योंकि माना जा रहा है कि इनके पार्टी बदलने से आगामी चुनावों में मारवाड़ के राजनीतिक समीकरण में भी खासा बदलाव आ सकता है।

इस बीच विशेष बात यह है कि राजनीतिक हलकों में जिस विधायक के पाला बदलने की चर्चाएं तेजी से चल रही हैं उनकी पार्टी की ओर से करीब तीन साल पूर्व किसी कारणवश प्राथमिक सदस्यता निलंबित की जा चुकी है।

यह बात दीगर है कि इस बीच वे संगठन के बुलावे पर कई बार इसकी आंतरिक बैठकों में भी शामिल हो चुके हैं।

समाज विशेष की नाराजगी भी हो सकती है कारण

मारवाड़ के एक विधायक के पाला बदलने की चर्चाओं का मुख्य कारण इनके समाज के एक बड़े वर्ग की राज्य सरकार से चली आ रही नाराजगी को भी माना जा रहा है। हालांकि पिछले दिनों इनके और इनकी पार्टी के बीच चली आ रही दूरियां कम होने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन अब पाला बदलने के संकेत से इस तरह की अटकलों को विराम लगता नजर आ रहा है।

यूं मिल रहा चर्चाओं को बल

इस विधायक के समर्थक और करीबी लगातार इनकी ओर से आने वाले दिनों में पाला बदलने के संकेत दे रहे हैं। इस तरह के कयासों की पुष्टि करने से हालांकि संबंधित विधायक अभी तक कतरा रहे हैं लेकिन राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान भी अपने विधानसभा क्षेत्र में इनकी गैर मौजूदगी से इन चर्चाओं को एकाएक बल मिलने लगा है।

मारवाड़ के इस विधायक के पाला बदलने की चर्चा इसलिए भी काफी मायने रखती है क्योंकि वे एक वरिष्ठ भाजपा नेता के वंशज भी हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here