लोकसभा चुनाव 2019 : पुलवामा में ग्रेनेड हमला

0
247
पुलवामा

इलाके में फैली सनसनी, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले पुलवामा के रोहोमो पोलिंग बूथ पर आतंकियों ने हमला किया है। आतंकियों ने मतदान के दौरान पोलिंग बूथ पर ग्रेनेड फेंका है। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस हमले से इलाके में सनसनी फैली है।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के मतदान में भी हिंसा सामने आई है। यहां के बैरकपुर से बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया। उनसे मारपीट भी की गई है। अर्जुन सिंह का कहना है कि टीएमसी के कार्यकर्ता वोटरों को मतदान नहीं करने दे रहे।

वहीं मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके पांचवें चरण के मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने और भारत का बेहतर भविष्य तय करने के लिए मतदान ही सबसे प्रभावी तरीका है। मैं आशा करता हूं कि युवा मतदाता भी रिकॉर्ड नंबर में मतदान करेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here