भाजपा प्रत्याशी ने आज शहर में किया जनसम्पर्क

2
387
भाजपा प्रत्याशी

आरसीपी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे में मत्था टेका, श्रीपीपा समाज के रक्तदान कार्यक्रम मेें और सैन समाज ट्रस्ट भी पहुंचे।

बीकानेर। भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने आज आरसीपी कॉलोनी, सैन समाज मंदिर के पास गंगाशहर, चौंखूटी फाटक, स्वामियों का चौक, पाबूबारी, गीता मंदिर के पास कमला कॉलोनी, प्रताप बस्ती, पवनपुरी मार्केट, मोदी बगीची गोपेश्वर मंदिर के पास और ईदगाह बारी, धर्मनगर द्वार में घर-घर जाकर लोगों से वोट मांगे। इस दौरान लोगों ने पुष्प मालाएं पहनाकर भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया और हर प्रकार से समर्थन देने का भरोसा दिया।

भाजपा प्रत्याशी मेघवाल सबसे पहले आरसीपी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा पहुंचे। वहां गुरु ग्रन्थ साहिब के सामने मत्था टेका और देश एवं प्रदेश के लोगों की खुशहाली व समृद्धि की कामनाएं की।

भाजपा प्रत्याशी

इसके बाद मोहता गार्डन में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार एवं प्रसार अभियान संस्था द्वारा प्रत्याशी सम्मान कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी को सम्मानित कर विजय का संकल्प लिया। गंगाशहर में सैन मंडल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने फूलमालाएं पहनाकर जीत का आशीर्वाद दिया।

 

इसके बाद भाजपा प्रत्याशी श्रीपीपा क्षत्रिय युवा संगठन रक्तदान समिति के रक्तदान कार्यक्रम में पहुंचे। यहां समाज के लोगों ने भाजपा को जिताने का विश्वास दिलाया। इस दौरान लोगों ने नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए। मेघवाल ने भीनासर स्थित श्रीजवाहर विद्यापीठ स्थानक में पूज्य आचार्य रामलालजी महाराज के दर्शन कर मंगल पाठ सुना एवं जीत का आशीर्वाद लिया।

भाजपा प्रत्याशी

शहर में जनसंपर्क के दौरान कई जगह जनसमूहों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में बहुत योजनाएं धरातल पर उतरी हैं। कई योजनाओं ने गरीब एवं वंचितों के जीवन में रोशनी भरने का काम किया है। मुद्रा योजना में करोड़ों उद्यमियों को खुद का बिजनेस शुरु करने के लिए लोन दिया गया है। इसमें महिलाओं की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही है।

इस दौरान जिलाअध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, महापौर नारायण चौपड़ा, मोहनलाल सुराणा, पाबूदान सिंह राठौड़, अशोक प्रजापत, सुरेश शर्मा, हुकमचंद कांटा, भूपेन्द्र शर्मा, नवरतन सिसोदिया, मधुरिमा सिंह, सलीम ज़ोइया, अयूब कामख्यानी, ज्योति चौधरी, हुलास भाटी सहित भाजपा के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता साथ रहे।

 

2 COMMENTS

  1. पीपा क्षत्रिय समाज ने इस जातिवादी को समर्थन नही किया है ये बिना बुलाये वहा पहुच गया था तो पीपा क्षत्रिय समाज के लोगो ने वहा इसका उपयोग करते हुए केवल फोटो सेशन करवाया है ना कि इस जातिवादी का समर्थन किया है ये एक फेक न्युज है । इस बार पीपा क्षत्रिय समाज इसके खिलाफ वोट करेगा क्योकी इसके जातिवादी रवैये के चलते ही पीपा क्षत्रिय समाज की एक मासुम बच्ची (मेरी खुद की पुत्री )की दर्दनाक मौत हुई है ।

    • koi bhi kisi ke paksh me ya khilaf vote kre. is se news portal ko koi lena dena nahi ha, aap ki beti ki dardnak mout hui ha, iske liye hum samvedna prakat karte ha. samaz ke logo ne photo session karwaya ha to wo aap samaz ke logo se puchhe. hum ne news publish kar ke apna kaam kiya ha. aap ne fake news likha ha jo ki galat ha. agar aap ko fake news lagti ha to aap court me challenge kijiye. otherwise bina kisi proof ke aap news publication par aarop nahi lga sakte ha. legal process humara right ha. dhyan rahe.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here