रक्तदान शिविर आयोजित, 75 यूनिट रक्त संग्रहित

0
368
रक्तदान शिविर

संत निरंकारी चेरीटेबल फाउंडेशन का वार्षिक आयोजन

बीकानेर। सन्त निरंकारी चेरीटेबल फाउंडेशन बीकानेर इकाई की ओर से आज वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रानीबाजार क्षेत्र स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित इस रक्तदानशिविर में तेरह महिलाओं सहित 75 जनों ने रक्त का दान किया।

फाउंडेशन जिला इकाई के मीडिया सहायक अरुण सक्सेना ने बताया कि हर वर्ष 24 अप्रेल को मानव एकता दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर फाउंडेशन की ओर से देशभर रक्तदानशिविर आयोजित किया जाता है। बीकानेर में भी हर वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है।

आज आयोजित हुए रक्तदानशिविर की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक, बीकानेर अनिल दुबे ने की। पीबीएम अस्पताल के ब्लड बैंक से आई 13 सदस्यों की टीम ने डॉ. सोनल आल्हा के निर्देशन में रक्त संग्रहित किया। शिविर में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. देवराज आर्य भी मौजूद रहे।

सक्सेना ने बताया कि रक्तदान शिविर क साथ-साथ आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन भी किया गया। यह आयोजन डॉ. संध्या सक्सेना के नेतृत्व में किया गया। फाउंडेशन की जिला इकाई के क्षेत्रीय संचालक अशोक सक्सेना और जयप्रकाश शर्मा के निर्देशन में सभी सेवादारों ने सेवा कार्य किए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here