पंत बाहर, विजय शंकर और कार्तिक को मौका
नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप के लिए आज 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। आईसीसी विश्व कप अगले महीने इंग्लैंड में शुरू होगा।
विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत पर वरीयता दी गई है। टीम में तीन स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज चुने गए हैं। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और विजय शंकर को जगह दी गई है। जबकि अंबाती रायडू को टीम से बाहर कर दिया गया है। विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड में खेला जाएगा।
विराट कोहली टीम के कप्तान और रोहित शर्मा उपकप्तान होंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिया था कि सिर्फ एक स्थान बचा है जबकि कोर टीम एक साल पहले ही तय हो गई थी। उनका इशारा अंबाती रायडूके लिए था। टीम की घोषणा के साथ ही यह तय हो गया कि अंबाती रायडू कप्तान और चयनकर्ताओं का भरोसा बरकरार नहीं रख सके। अब उनकी जगह चौथे नंबर पर दिनेश कार्तिक या विजय शंकर को खेलने का मौका मिलेगा।
दूसरे विकेटकीपर के लिए ऋषभ पंत पर अनुभवी दिनेश कार्तिक भारी पड़े। पंत अभी तक आईपीएल में 222 रन बना चुके हैं, जबकि कार्तिक ने 111 रन बनाए हैं। लेकिन पंत ने पिछले कुछ मैचों में अपने विकेट खराब शॉट खेलकर गंवाए हैं। माना जा रहा है उन्हें यह गैरजिम्मेदारी भरे शॉट ही भारे पड़ गए।
बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने चौथे स्पेशलिस्ट पेसर की जगह ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर भरोसा जताया है।
इसके अलावा विजय शंकर भी मीडियम पेस बॉलिंग करते हैं। चौथे स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज को शामिल नहीं करने की एक वजह यह भी है कि टीम में तीन स्पिनरों को शामिल किया गया है। टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव का चयन तय माना जा रहा था। तीसरे स्पिनर रवींद्र जडेजा अपने बेहतरीन प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को भरोसा जीतने में कामयाब रहे हैं।
विश्व कप-2019 के लिए ये है भारतीय क्रिकेट टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी।