नशीले पदार्थों की तस्करी में पकड़े गये बंदी की मौत

0
209
तस्करी

दूसरा पीबीएम में भर्ती, इलाज जारी

बीकानेर। नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में पकड़े गए एक बंदी की पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई। जबकि एक अन्य बंदी की तबीयत बिगड़ जाने पर उसे भी पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर मृतक बंदी के परिजन यहां पहुंच गए हैं। अब मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक केन्द्रीय कारागार में विचाराधीन बंदी माढ़ा सिंह पुत्र मुखत्यार सिंह हरियाणा के सिरसा का रहने वाला था। उसे कुछ दिनों पहले जामसर थाना पुलिस ने अवैध डोडा-पोस्त की तस्करी के आरोप में पकड़ा था। मृतक स्वयं पोस्त के नशे का आदी बताया जा रहा है। दो दिनों पहले उसकी तबीयत बिगड़ गई थी जिस पर उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जानकारी यह भी मिली है कि डायरिया से ग्रसित माढ़ा सिंह की हालत लगातार बिगड़ रही थी। पहले उसका कारागार परिसर स्थित अस्पताल में उपचार किया गया लेकिन वहां उसकी हालत में सुधार नहीं होने पर उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया।

वहीं कारागार के एक अन्य विचाराधीन बंदी राजेश कुमार की मंगलवार रात को तबीयत बिगड़ गई जिसे बिगड़ी हालात में पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here