समस्याओं पर किया गया मंथन
बीकानेर। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ की ओर से आज प्रांतीय सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें प्रदेशभर से आए तकरीबन ढाई सौ न्यायिक कर्मचारियों ने शिरकत की। सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष नत्थूसिंह तंवर सहित प्रदेशभर से आए पदाधिकारियों ने न्यायिक कर्मचारियों की समस्याओ पर मंथन किया।
प्रांतीय सभा अध्यक्ष नवरतन मल टाक ने बताया कि सम्मेलन में न्यायिक कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया है। मुख्य रूप से शेट्टी आयोग की रिपोर्ट को लागू करने के लिए राजस्थान हाई कोर्ट ने संघ के पक्ष में आदेश पारित किया कि जो भी रिकमंडेशन बाकि रही है उन्हें लागू किया जाए लेकिन उसके विरुद्ध में राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की।
उस अपील में किस प्रकार पैरवी की जानी चाहिए इस पर निर्णय के साथ कर्मचारियों के प्रमोशन, कर्मचारियों के पद बढ़ाने और वेतनमान सम्बंधी संशोधन के साथ 1 अप्रेल, 2003 को शेट्टी आयोग की रिपोर्ट लागू होनी थी लेकिन कई जिला न्यायधीश महोदय ने 1 अप्रेल से लागू नहीं करते हुए अपने-अपने अनुसार लागू की। जिसे लेकर संघ सर्वोच्च न्यायालय की अवहेलना की याचिका उनके विरुद्ध पेश करे, इसके लिए मंथन किया गया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।