जय भास्कर के जयकारों से गूंजें रास्ते, धूमधाम से मनाई सूर्य सप्तमी
बीकानेर। सूर्य सप्तमी आज परम्परागत तरीके से उल्लासपूर्वक मनाई गई। इस मौके पर शाकद्वीपीय समाज के लोगों ने घरों और मंदिरों में सूर्य भगवान की विशेष पूजा कर उन्हें पारम्परिक व्यंजनों का भोग लगाया।
सूर्यसप्तमी पर शाकद्वीपीय समाज की ओर से भगवान सूर्यदेव की शोभायात्रा निकाली गई जो दांती बाजार, वैदों का बाजार, मरूनायक चौक, आचार्य चौक, केसरदेसर मोहल्ला, भट्टड़ों का चौक, सेवगों का चौक, रत्ताणी व्यासों का चौक, कोकड़ी बाग, साले की होली, जसोलाई, दम्माणियों का चौक, हर्षों की ढाल, मोहता चौक, आसानियों का चौक, रांगड़ी चौक, भुजिया बाजार होते हुए पुन: लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंचे।
रास्ते भर शाकद्वीपीय समाज के लोग सूर्य सप्तमी के भजन गाते चल रहे थे। जहांं-जहां से शोभायात्रा निकली वहां स्वयंसेवी संगठनों की ओर से श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।