गैंगस्टर अंकित भादू के तीन गुर्गों को किया गिरफ्तार, हथियार बरामद

0
478
फायरिंग

बीकानेर के तीन थानों की पुलिस ने की अलग-अलग कार्रवाई

बीकानेर। अन्र्तराज्यीय गैेंगस्टर अंकित भादू के तीन गुर्गों सुनील पंडित, स्वरूपनाथ और जितेन्द्र सिंह को बीकानेर के तीन थानों की पुलिस ने आज अलग-अलग कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं।

पुलिस क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा के निर्देशन में सदर थाने के एसआई गौरव खीडिय़ा ने मय जाब्ते के कार्रवाई करते हुए ओम बन्ना मंदिर के पास से लालीमाई बगीची-नत्थूसर गेट क्षेत्र में रहने वाले सुनील पंडित पुत्र पेमाराम ब्राह्मण को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मैग्जीन और सात कारतूस बरामद किए हैं।

इसी प्रकार नयाशहर थाना में प्रशिक्षु आरपीएस परविन्द्र सिंह ने मय जाब्ते के कार्रवाई करते हुए मुरलीधर व्यास कॉलोनी के अग्निशमन सेवा केन्द्र के सामने आग्नेय हथियार लेकर घूम रहे नत्थुसर बास क्षेत्र में रहने वाले स्वरूपनाथ पुत्र तनसुख नाथ को पकड़ा। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए।

वहीं जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना के एसआई रामप्रताप ने मय जाब्ते के कार्रवाई करते हुए तिलक नगर से जितेन्द्र सिंह पुत्र छगनसिंह निवासी फनांवाली, पूगल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस आरोपी के पास से एक पिस्टल, छह कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
तीनों थानों की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपने-अपने थाने में मामले दर्ज किए हैं।

गौरतलब है कि शुक्रवार को पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़ के पास जीरकपुर में लॉरेंज बिश्नोई गैंग के शूटर अंकित भादू का एनकाउंटर किया था। गैंगस्टर अंकित भादू हत्या, लूट, डकैती, जानलेवा हमले के कई मामलों में कई राज्यों में वांछित अपराधी था। एनकाउंटर हुए अंकित भादू का अंतिम संस्कार आज शाम साढ़े पांच बजे उसके गांव शेरगढ़ में किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here