सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित है स्काउट/गाइड – बेनीवाल

0
290

प्रतियोगिता शिविर में साहसिक खेलों का उठाया लुत्फ

बीकानेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर के तत्वाधान में पिछले दो दिनों स चल रहे मण्डल प्रशिक्षण केन्द्र रीडमलसर पर जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता शिविर के तीसरे दिन का ध्वजारोहण पूर्व गृह राज्यमंत्री विरेन्द्र बेनीवाल ने किया।

इस अवसर पर शिविर में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा देवटिया एवं उपनिदेषक समाज कल्याण विभाग एल डी पवांर, स्थानीय संघ गंगाशहर प्रधान भवानीशंकर जोशी, सहायक राज्य संगठन आयुक्त दिलीप कुमार माथुर विषिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इस अवसर पर वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि स्काउट/गाइड शिविर में की गई सहभागिता से बालक/बालिकाओं में एक परिवर्तन आता है । जिसके कारण उनमें सामाजिक कार्यो के प्रति सकारात्मक सोच बनती है और देश प्रेम की भावना जागृत होती है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद प्रतिभा देवटिया, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एलडी पवंार ने भी अपने विचार रखे।

स्काउट/गाइड

शिविर के दौरान स्काउट/गाइड ने विभिन्न एडवेंचर खेल यथा टायर टनल, हैगिंग टायर, टायर वॉल, कमाण्डों ब्रिज, मंकी क्रोलिंग, बैलेसिंग बार, ब्लाईंड ट्रैल आदि के माध्यम से अपने साहसिक गुणों का परिचय दिया। साथ ही लॉयन्स क्लब के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढाओं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रात्रि में लोक नृत्य एवं लोक गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सीओ स्काउट जसवंतसिह राजपुरोहित ने बताया कि शिविर संचालिका एवं सीओ गाइड बीकानेर ज्योतिरानी महात्मा, बृजमोहन पुरोहित, सुगनाराम चौधरी, किशनराम कांटिया, प्रभुदयाल गहलोत, भूपसिंह, ओमप्रकाश विश्नोई, संतोष शेखावत, चचंल चौधरी आदि स्थानीय संघों के सचिव/सयुक्त सचिव के नेतृत्व में स्काउट/गाइड प्रतियोगिताओं सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here