मृतक के परिजनों का कहना है कि चिकित्सकों ने पांच दिनों तक मरीज पर ध्यान नहीं दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में भर्ती युवक की पर आज परिजनों ने चिकित्सकों की लापरवाही व गैस सिलेण्डर के अभाव में युवक की मौत का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और बाद में पीबीएम मोर्चरी के आगे रास्ता रोक दिया।
मोर्चरी के आगे रास्ता रोक कर बैठे परिजनों ने बताया कि नाल बड़ी गांव के रहने वाले ओमप्रकाश मेघवाल को 2 फरवरी को अस्पताल के वार्ड ई में भर्ती करवाया था, लेकिन पांच दिन तक डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसका इलाज नहीं हो पाया। मृतक का भाई दूसरे दिन उसने दूध पिलाने के लिए ऑक्सीजन हटाया तो देखा कि मरीज के के मुंह में खून आ रहा था। इस पर उसने वहां मौजूद चिकित्सकों को बताया कि उसके भाई के मुंह में खून आ रहा है तो चिकित्सक ने उससे कहा कि ‘कोई नहीं देखते है’।
परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने तक शव लेने से इंकार करते हुए रास्ता जाम कर दिया। इस जाम के दौरान परिजनों ने एक वाहनचालक के साथ मारपीट भी की लेकिन मौके पर पहुंचे सीओ सदर भोजराज सिंह ने परिजनों को समझाया और रास्ता खुलवाया और पीबीएम प्रशासन के साथ परिजनों की वार्ता करवाई।