गणतंत्र दिवस पर अनेकता में एकता का संदेश देंगे बच्चे

0
225
गणतंत्र दिवस

वेटेनरी कॉलेज मैदान में अभ्यास करवा रहे शारीरिक शिक्षक

बीकानेर। गणतंत्र दिवस पर इस बार स्कूलों के बच्चे अनेकता में एकता का संदेश देने की तैयारियो में जुट गए हैं। वेटेनरी कॉलेज ग्राउण्ड में बच्चों द्वारा इस संदेश की तैयारी का अभ्यास शारीरिक शिक्षकों के साथ जोरशोर से किया जा रहा है।

आमतौर पर आपने गणतंत्र दिवस पर निजी व सरकारी स्कूलों के बच्चों को पीटी, परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास करते तो देखा होगा लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक की ओर से इस बार उत्सव में कुछ नया और अलग करने के लिए एक शानदार कदम उठाया गया है। जिसमें बच्चों की ओर से भारत की मूल प्रवृति अनेकता में एकता का संदेश दिया जाएगा।

इस संदेश से छोटे-छोटे बच्चों द्वारा हिन्दू, मुस्लिम और ईसाई धर्म चिन्हों से बताया जाएगा कि देश में सभी धर्म-जाति के लोग निवास करते हैं और यहां कोई किसी से भेदभाव नहीं रखता है। हर त्यौहार को यहां लोग उत्साहपूर्वक मिल-जुलकर मनाते हैं, जो कि अनेकता में एकता को दर्शाता है।

सरकारी स्कूलों के शारीरिक शिक्षक पिछले कई दिनों से इन स्कूली बच्चों को इसके लिए अभ्यास करवा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इस बार यह कार्यक्रम सभी शहरवासियों के लिए नया और बिल्कुल अलग होगा। स्कूली बच्चे भी परफेक्ट परफॉर्मेन्स देने के लिए कठिन अभ्यास करने में जुटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here