पश्चिम बंगाल के पूर्व वद्र्धमान जिले में 150 जनों के खातों में जमा हुए 2 हजार से 24 हजार रुपए।
नई दिल्ली। यदि आपके बैंक खातों में अचानक से पैसा आने लगे तो निश्चित है कि आप खुश होंगे। ऐसा ही कुछ हुआ है पश्चिम बंगाल के पूर्व वद्र्धमान जिले में जहां 150 से ज्यादा लोगों के बैंक खातों में 2 हजार से 24 हजार रुपए तक जमा हो गए हंै।
इससे एक तरफ तो ग्राहक खुश हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बैंक प्रबंधन परेशान हो गया है कि रहस्यमय तरीके से ये पैसे कहां से आ रहे हैं।
पश्चिम बंगाल के पूर्व वद्र्धमान जिला स्थित कटवा अनुमंडल में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा गरीब लोगों के खातों में ऐसा देखने को मिल रहा है। एक के बाद एक इलाके के डेढ़ सौ से ज्यादा बैंक ग्राहकों के खाते में 2 हजार से 24 हजार तक की धनराशि जमा हो गई है।
बैंक अधिकारियों की मानें तो यह सभी एक्सिस बैंक से एनईएफटी के माध्यम से इन बैंकों में जमा हुए हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कटवा शाखा प्रबंधक ने बताया कि जो भी पैसे जमा हुए हैं वे सभी 1 जनवरी 2019 को जमा हुए हैं। किसी के खाते में 2 हजार तो किसी के खाते में 24 हजार रुपए जमा हुए हैं।
इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि यह पैसे क्यों और कैसे इन लोगों के खातों में जमा हो रहे हैं। बीते 2 दिनों में बैंक खातों में पैसों की यह खबर जंगल आग की तरह फैल रही है।
कटवा में आसपास के इलाकों के हजारों बैंक खाताधारक पासबुक के साथ बैंकों के सामने लंबी कतारों में शामिल हो रहे हैं कि उनके खाते में भी पैसे जमा हुए है या नहीं, अपने-अपने खातों में जमा हुए पैसों की निकासी करने के लिए भी लोगों की यह भारी भीड़ जमा हो रही है।
कटवा अनुमंडल के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें भी इस मामले की जानकारी मिली है। जब तक पूरे मामले की जांच नहीं हो जाती तब तक इस मामले में कुछ भी कह पाना संभव नहीं है। वहीं, स्थानीय विधायक का कहना है कि यह पैसे किसी स्कीम के तहत बैंकों में आ रहे हैं अथवा कोई और बात है इसे लेकर पड़ताल की जा रही है।
साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 15 लाख रुपए बैंकों में जमा करवाने की बात कही थी।