दोषी पशु चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग, पशु चिकित्सालय में पशुधन सहायक के साथ मारपीट का मामला।
बीकानेर। पशु चिकित्सालय में 7 जनवरी को शराबी पशु चिकित्सक की ओर से पशुधन सहायक के साथ हुए मारपीट के मामले में आज कर्मचारियों ने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक का घेराव किया और दोषी डॉक्टर पर जल्द कार्रवाई की मांग रखी।
कर्मचारियों का आरोप है कि घटना के इतने दिन बाद भी उच्च अधिकारियों द्वारा पीडि़त पशुधन सहायक सत्यनारायण को कहीं न्याय नहीं दिया गया, जिससे कर्मचारियों में रोष है।
एकीकृत महासंघ के क्षेत्रीय मंत्री जय गोपाल जोशी ने कहा कि अधिकारियों से वार्ता की गई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि आज दोषी के खिलाफ कार्रवाई कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारी को न्याय नहीं मिलने पर सभी कर्मचारी विभाग का काम बंद करते हुए धरना देने पर मजबूर हो जाएंगे।
इस अवसर पर कर्मचारी नेता कैलाश आचार्य ने कहा कि विभाग के उप निदेशक को घटना की जानकारी होने के बाद भी निदेशक ने पुलिस कार्रवाई नहीं की, जसके कारण कर्मचारी को स्वयं पुलिस कार्रवाई करवानी पड़ी।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अभी भी विभाग के आला अधिकारियों के पास समय है कि वे दोषी पशुचिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करें और पीडि़त कर्मचारी को न्याय दिलवाएं।