बेकार नहीं होंगे कटे-फटे नोट, आएंगे इस काम

0
259
कटे-फटे नोट

कई जगहों पर कर सकते हैं इस्तेमाल, नहीं देना होगा इसके लिए कोई शुल्क 

बीकानेर। अक्सर आपके हाथ कटे-फटे नोट लग जाते हैं, जिसे कोई भी व्यक्ति लेने से इनकार कर देता है। ऐसे में बड़ा ही गुस्सा आता है। ऐसा लगता है कि अब ये पैसे बेकार हो जाएंगे। लेकिन आपको पता होना चाहिए कि ये बेकार नहीं होते, बल्कि कई जगहों पर आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए, हम आपको बताते हैं कि ये कटे-फटे नोट कहां चलेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मुताबिक, कटे-फटे नोटों को हर बैंक को स्वीकार करना होगा। इसलिए आप अपने नजदीकी बैंक में जाकर ऐसे नोटों को बदल सकते हैं। इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

ज्यादातर लोगों को इस बारे में पता नहीं होगा कि इन कटे-फटे नोटों का इस्तेमाल आप बैंक में बिल और टैक्स देने के लिए कर सकते हैं। कटे-फटे नोटों को आप अपने अकाउंट में भी जमा कर सकते हैं।

आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक, इन नोटों को दोबारा लोगों को री-इश्यू नहीं किया जा सकता है। अगर बैंक के अधिकारी को शक होता है कि आपने अपने नोटों को जानबूझकर फाड़ दिया हैए तो उसे जमा करने या बदलने से मना कर दिया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here