सुगम यातायात सहभागिता अभियान की शुरुआत
बीकानेर। सुगम यातायात सहभागिता अभियान की शुरुआत आज कोटगेट थाना पुलिस ने कर दी है। प्रथम चरण में डाक बंगला से लालजी होटल, स्टेशन रोड तक पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों ने दुकानदारों को समझाइश कर अतिक्रमण को हटाकर मार्ग को चौड़ा करने की कार्रवाई की।
कोटगेट थानाधिकारी वेदप्रकाश के बताया कि पुलिस मुख्यालय से मिले आदेशों की पालना में बीकानेर रेन्ज पुलिस महानिरीक्षक डॉ. बीएल मीणा ने रेंज के समस्त थानों को अपने-अपने क्षेत्र में एक मुख्य मार्ग चयनित कर यातायात सुगम बनाने का निर्देश दिया है।
इस निर्देश की पालना करते हुए आज प्रथम चरण में कोटगेट थाना क्षेत्र के डाक बंगले से लालजी होटल तक दुकानों के आगे बने अतिक्रमण को समझाइश कर हटाने का काम शुरू किया है।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मौके पर पुलिस का काफी जाब्ता भी तैनात रहा। वहीं पुलिस और अतिक्रमण हटाओ दल ने जेसीबी मशीन के जरिए दुकानों के आगे हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
अब देखना यह होगा कि पुलिस की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान की पालना दुकानदार कितने दिनों तक रखेंगे।