पुलिसकर्मी हुए असहाय, मांगी वरिष्ठ अधिकारियों से राय
महाराष्ट्र। नागपुर में पुलिसकर्मी उस वक्त हैरान रह गए जब एक युवक ने चोरी की शिकायत करते हुए उनसे मदद मांगी। युवक अपने खोए दिल को ढूंढने के लिए शिकायत दर्ज कराने आया था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह घटना हाल ही में नागपुर के एक पुलिस स्टेशन की है। युवक शिकायत दर्ज कराना चाहता था कि एक लड़की ने उसका दिल चुराया है और पुलिसकर्मी उसे वापस लाएं। आज तक पुलिस के पास सामान चोरी होने की बहुत सी घटनाएं आती थीं, लेकिन ऐसा मामला पहली बार सामने आया। इससे निपटने के लिए पुलिसकर्मियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से सलाह भी मांगी।
वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मुद्दे पर चर्चा की और अंत में कहा कि भारतीय दंड संहिता में ऐसी कोई धारा नहीं है जो इस तरह की शिकायत से संबंधित हो। आखिर में पुलिस ने युवक से कहा कि उनके पास उसकी समस्या का कोई हल नहीं है और वह वापस चला जाए।
इस अनोखे मामले के बारे में नागपुर के पुलिस कमिश्नर भूषण कुमार उपाध्याय ने बीते हफ्ते एक कार्यक्रम में बताया था। इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग चोरी हुए 82 लाख रुपए के सामान को उसके मालिक को लौटा रहा था।
उपाध्याय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम खोई हुई चीजें लौटाते हैं लेकिन कई बार हमें ऐसी शिकायतें भी मिलती हैं जिन्हें हम हल नहीं कर सकते।