महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की ओर से हो रहा है आयोजन।
बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की ओर से दूसरी बार भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली के तत्वावधान में अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय साइक्लिंग रोड रेस प्रतियोगिता की शुरुआत आज जैसलमेर रोड पर हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्रो. भागीरथसिंह बिजारणियां ने किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. भगीरथसिंह बिजारणिया ने बताया कि प्रतियोगिता में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों की 40 टीमें भाग ले रही है। जिनमें मुख्य रूप से पटियाला, अमृतसर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, ग्वालियर, कश्मीर, बेंगलरू, चैन्नई, गुजरात की टीमें है।
प्रतियोगिता में 100 किमी, 50 किमी, 40 किमी व क्रिटेरियम साइकिल रोड रेस होगी। आयोजन सचिव डॉ. यशवन्त गहलोत के अनुसार भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली की ओर से पर्यवेक्षक जसमेल सिंह व सतीश वालिया को प्रतियोगिता में चीफ कमीशियर नियुक्त किया गया है।
डोप टेस्ट के लिए नाडा (नेशनल एंटी डोपिंग एजेन्सी) के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। यह प्रतियोगिता एक जनवरी तक चलेगी।