जेल कर्मचारियों की प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

0
327

महानिरीक्षक कारागार ने की प्रतियोगिता की शुरुआत, दस मंडलों के 3 सौ जेलकर्मी कर रहे हैं शिरकत।

बीकानेर। डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आज राजस्थान प्रिजन ड्यूटी मीट-2018 के तहत प्रदेश की समस्त मंडल जेल कर्मियों की खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत रूपिन्दर सिंह महानिरीक्षक कारागार जयपुर के मुख्य आतिथ्य में हुई।

बीकानेर में पहली बार आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में आईजी रूपिन्दर सिंह के स्टेडियम पहुचने पर अधीक्षक केंदीय कारागार बीकानेर परमजीत सिंह और डीआईजी यादराम ने स्वागत किया।

खेलकूद प्रतियोगिता

आईजी ने राजस्थान कारागार विभाग में कुल 10 मंडल से आए 300 क्रीड़ा दलों ने बैंड वादन के साथ शानदार मार्च पास्ट करते हुए सलामी दी। इस अवसर पर जोधपुर और श्रीगंगानगर मंडल के मध्य वालीबॉल के उद्घाटन मैच के साथ ड्यूटी मीट का आगाज किया गया।

आईजी रूपिन्दर सिंह ने कहा कि जेल कर्मचारियों में खेल की भावना पैदा करते हुए अपने कार्य को भी एक टीम के समान करने के लिए राज्य स्तर पर इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है ताकि कर्मचारी अपने कार्य को भी सजगता के साथ करें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here