मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ ने नियमित करने की लगाई गुहार

0
213
मदरसा शिक्षा सहयोगी

कांग्रेस सरकार को याद दिलाया चुनाव के दौरान किया वादा, राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

बीकानेर। राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघ की जिला इकाई की ओर से आज नियमित करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों की ओर से मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदर्शनकारी मदरसा शिक्षा सहयोगियों का आरोप है कि वो लगातार तृतीय श्रेणी अध्यापकों की तरह ही कार्य कर रहे हैं लेकिन उसके बाद भी सरकार उनकी अनदेखी कर रही है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कोई भेदभाव नहीं करने की बात कही है। लिहाजा ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस सरकार को उनके द्वारा किए गए वादों की याद दिलाई गई है।

उन्होंने कहा कि यदि वादों को पूरा नहीं किया जाता है तो लोकसभा चुनाव में मदरसा शिक्षा सहयोगी उनका सहयोग नहीं करेंगे और प्रदेश में आन्दोलन खड़ा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here