राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेजी जाएगी रिपोर्ट
बीकानेर। विधानसभा चुनाव में हार के बाद अब भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है।
इससे पहले भाजपा विधानसभा चुनाव में हुई हार के कारणों की तह में भी जाना चाहती है, जिससे लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी यह पता कर सके कि हार की जमीनी वजह क्या थी? और पार्टी किन सीटों पर कमजोर है। हार के कारणों की रिपोर्ट भाजपा नेता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को देंगे।
लोकसभा चुनाव से पहले तैयारी
भाजपा सूत्रों का कहना है कि भले ही पार्टी ज्यादा अंतर से नहीं हारी हो, लेकिन लोकसभा चुनाव के लिहाज से हार पर मंथन किया जाना जरूरी है। ऐसे में भाजपा में सभी वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा चुनाव की हार के कारणों की हकीकत जानने के लिए सभी जिलों में भेजा है।
पार्टी के सभी दिग्गज नेता अपने दो दिन के जिलों के प्रवास में कार्यकर्ताओं, विस्तारकों और संगठन के लोगों से मुलाकात करेंगे और हार के कारणों की तह तक जाएंगे। पार्टी सूत्रों का यह भी कहना है कि हार के कारणों की जमीनी स्तर पर रिपोर्ट तैयार होगी।
रिपोर्ट को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के पास भेजा जाएगा। जिससे लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रोडमैप बनाया जा सके। हार-जीत के अंतर को पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़ कर देख रही है।