सलाखों के पीछे पहुंचाए जाएंगे अपराधी और माफिया : आईजी

0
403
आईजी

रैंज के नए आईजी डॉ. बीएल मीणा ने पदभार संभाला

बीकानेर। रैंज पुलिस के नए महानिरीक्षक डॉ. बीएल मीणा ने आज दोपहर विधिवत रूप से अपना पदभार संभाल लिया। पदभार संभालने के बाद वे मीडिया से रूबरू हुए।

उन्होंने कहा कि अपराधियों और माफियाओं पर लगाम कसने के लिये प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। अपराधी और माफियाओं को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

हथियार और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। यहां की भौगोलिक परिस्थितियों का आंकलन कर अपराधियों और माफियाओं पर शिंकजा कसने की कार्ययोजना बनाई जाएगी।

नए रैंज महानिरीक्षक ने कहा कि कानून व्यवस्था और साम्प्रदायिक माहौल बिगाडऩे वालों को किसी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस को व्यवहार कुशल बनाने के लिए प्रयास होगें, थानों में पीडि़तों की प्राथमिकता से सुनवाई होगी।

 ज्यादा मजबूत किया जाएगा सूचना तंत्र

नए आईजी डॉ. बीएल मीणा ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण बीकानेर रैंज संवेदनशील रैंज है, सुरक्षा व्यवस्था के लिए लिहाज से रैंज में सूचना तंत्र को मजबूत करने के साथ-साथ पुलिस के खुफिया तंत्र को और ज्यादा प्रभावी बनाया जाएगा। अपराधों और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here