दुसारना गांव स्थित खेत में पति-पत्नी के साथ मारपीट का मामला, 11 दिन बाद भी दर्ज नहीं हुई रिपोर्ट।
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के दुसारना गांव के लोगों ने आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और खेत के रुपये लेने गए पति-पत्नी से मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। प्रदर्शन में नायक समाज के बहुत से लोग शामिल थे।
प्रदर्शन करने पहुंचे दुसारना गांव के रहने वाले शादीराम और उसकी पत्नी राधा का आरोप है की उसने अपना खेत दानाराम जाट को काश्त करने के लिए दे रखा है। 8 दिसम्बर को दानाराम ने उन्हें खेत के 45 हजार रुपये देने के लिए बुलाया था। जब उन्होंने रुपये देने की बात कही तो खेत में मौजूद दानाराम, नेमाराम और भागीरथ ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उसकी पत्नी से जबरदस्ती और मारपीट की जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर हो गई है।
जब वह घटना की जानकारी देने सेरुणा थाने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए बीकानेर भेज दिया लेकिन घटना को इतने दिन बीतने के बाद भी आज तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
उन्होंने एएसपी ग्रामीण को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पीडि़त को न्याय दिलाने की मांग की है।