विकास को गति देने का आमजन से किया वादा, पार्टी को विजयी बनाने का आग्रह।
बीकानेर। बीकानेर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर ने प्रचार के अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए घर-घर जाकर सम्पर्क किया।
झंवर ने आज पवनपुरी, इण्डस्ट्रीज एरिया, रानीबाजार, वाल्मिकी बस्ती, तिलक नगर, पुरानी गिन्नाणी, हुसैनी मस्जिद, आनंद निकेतन, कुचीलपुरा, शास्त्री नगर में डोर टू डोर सम्पर्क साधकर कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगे।
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि आपने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उस विश्वास को बनाये रखें, इसे मैं ठेस नहीं लगने दूंगा। झंवर ने कहा कि क्षेत्र के विकास को जो ब्रेक लगा था, उसको गति देनी है। यह तभी होगा जब कांग्रेस का प्रत्येक मतदाता शत-प्रतिशत मतदान करवाने की दिशा में प्रयास करेेगा।
पिछले 10 सालों से विधानसभा में बीकानेर के लिये कोई बोलने वाला ही नहीं है। जिनको बीकानेर ने प्रतिनिधित्व की जिम्मेवारी सौंपी उन्होंने कभी भी इस जिम्मेवारी को पूरा नहीं किया।
इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, जिया उर रहमान, परमानंद गहलोत सहित अनेक जने शामिल रहे। महिला कार्यकर्ताओं ने रामपुरा बस्ती, महारानी कॉलेज, शास्त्री नगर, डुपलेक्स कॉलोनी में सम्पर्क किया। इसमें प्रदेश महासचिव कमला बिश्नेाई, राधा भार्गव, कविता, सोना देवी, आशा रानी, गुरप्रीत कौर, सुलोचना, अरुण सिंह, डॉ. आशा भार्गव, निधी खत्री, कृष्णा, नूतन भार्गव, सोनू, मीना कुमारी आदि शामिल थे।
अखिल भारतीय कांग्रेस के पदाधिकारी विजय सारस्वत ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने विकास पुरूष कन्हैयालाल झंवर को विजय बनाने की अपील की।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश गोयल ने कहा कि हम विजय सारस्वत की अगुवाई में विजय पताका फहरायेंगे। झंवर के साथ श्याम तंवर, सोनूराज आसुदानी, सलीम भाटी, विजय गोयल आदि जनसम्पर्क में सक्रिय रहे।