कल्याण महोत्सव 16 फरवरी को, सिद्धगुरु श्रीसिद्धेश्वर ब्रह्मऋषि गुरुदेव आयेंगे बीकानेर

0
93

महाराजा गंगासिंह विवि ऑडिटोरियम में शाम 4 बजे गुरुदेव की मंगलवाणी

आयोजन में शामिल होने देश भर से आयेंगे गुरु भक्त

बीकानेर। सिद्धगुरु श्रीसिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरुदेव स्वागत समारोह समिति की ओर से 16 फरवरी को कल्याण महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। कल्याण महोत्सव के आयोजक प्रकाश रवि पुगलिया ने बताया कि नाल रोड स्थित महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में शाम 4 बजे सिद्धगुरु श्रीसिद्धेश्वर ब्रह्मर्षि गुरुदेव की मंगलवाणी व आशीर्वाद का सौभाग्य बीकानेरवासियों को मिलेगा।

कल्याण महोत्सव के बारे में मीडियाकर्मियों श्रीब्रह्मर्षि आश्रम तिरुपति के नेशनल मीडिया प्रेजीडेंट रवि पुगलिया ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल्याण महोत्सव में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का मुख्य आतिथ्य रहेगा तथा समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी गणेश छल्लाणी करेंगे। कार्यक्रम में गुवाहाटी के हरेन महंत का तथा हैदराबाद के विक्रम डागा का गेस्ट ऑफ ऑनर रहेगा। उद्योगपति बसंत नौलखा समारोह में स्वागतकर्ता रहेंगे।

कल्याण महोत्सव आयोजन समिति में जयचंदलाल डागा, अशोक धीरेन्द्र नरेश सुराना, संजय सिद्धार्थ मालू, बाबूलाल मोहता, पूनमचंद आसकरण कमल बोथरा, विजय सिंह नरेन्द्र कुमार बैद, डॉ. एलसी बैद, पुनीत मित्तल, पिंटू राठी, अजय पुगलिया, शुभेन्द्र कोचर, विशाल बांठिया, कृष्णा सेठिया तथा दिलीप कुमार अग्रवाल शामिल हैं।

#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here