कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर किया पलटवार
कहा, ऐसे बयानों से कांग्रेस को होगा बड़ा नुकसान
बीकानेर। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील आज एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे। जहां नाल एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को लेकर पलटवार किया।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री पाटिल ने कहा कि महाकुंभ में करोड़ों लोग श्रद्धा और आस्था के साथ स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। अगले कुछ दिनों में बीस करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लगाएंगे। लेकिन कांग्रेस नेता ऐसे बयान देकर धर्म और आस्था का अपमान कर रहे हैं। 144 वर्षों के बाद महाकुंभ का आयोजन हो रहा है और यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है। कांग्रेस को ऐसे बयान से बड़ा नुकसान होगा।
वहीं उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा यमुना नदी की सफाई को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केजरीवाल गलती करते हैं और फिर माफी मांगते हैं। ये उनकी आदत है। जनता उनकी आदतों को जान गई है। जिसके परिणाम आने वाले दिनों में देखे जा सकते हैं।
#Kaant k. Sharma / Bhawani Joshi www.newsfastweb.com