फायरिंग करने और आर्म्स एक्ट मामले के आरोपियों की पुलिस ने करवाई पैदल परेड

0
292

आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों में भय का दिया संदेश

आदतन अपराधियों के खिलाफ जारी रहेगा पुलिस का अभियान

बीकानेर। रानीबाजार क्षेत्र में फायरिंग कर युवक को घायल करने और अवैध हथियार मामले में पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने कोटगेट थाने से कोर्ट तक पैदल परेड करवाई। आरोपियों की पैदल परेड करवाने का उद्देश्य आमजन में पुलिस की प्रति विश्वास कायम करने का संदेश देना है।

थानाधिकारी मनोज शर्मा के साथ पुलिस के जवान फायरिंग के मुख्य आरोपी सवाई सिंह व मुशर्रफ और अवैध हथियार देने वाले आरोपी चेतन सिंह को कोटगेट से मुख्य बाजार में होते हुए कोर्ट पहुंचे, जहां इन तीनों आरोपियों को पेश किया गया। इस परेड का मुख्य उद्देश्य था की आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करने और अपराधियों में भय पैदा करना है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी ने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आदतन और गंभीर प्रवृति के अपराधियों पर नकेल कसने का काम लगातार जारी रहेगा। पकड़े गए आरोपियों की सूचना पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई की है।

#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here