एडवोकेट बजरंग छींपा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
समाधान जल्द नहीं करने पर आंदोलन की प्रशासन को दी चेतावनी
बीकानेर। बीछवाल स्थित प्रादेशिक परिवहन विभाग (आरटीओ) में कार्यरत वकील व कार्यालय में आने वाले आम जन के लिए बैठने की व्यवस्था किए जाने की मांग को लेकर आज अधिवक्तागणों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को परिवहन मंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर दुलीचंद मीणा को बताया कि प्रादेशिक परिवहन विभाग (आरटीओ कार्यालय) में प्रतिदिन काफी संख्या में वाहन मालिक व ड्राइवर व आमजन आते हैं। उनका कार्य करने व नोटरी का कार्य करने के लिए वकीलों तथा आमजन के लिए बैठने के लिए उचित व्यवस्था पिछले15 वर्ष से नहीं है। परिवहन विभाग का कार्यालय का क्षेत्रफल बहुत बड़ा है और बहुत सारी भूमि खाली पड़ी हुई है। उक्त भूमि को आम जनता व वकीलो के बैठने के लिए आवंटित कर दिया जावे तो आमजन को बड़ी राहत मिलेगी, वकील समुदाय को भी आमजन का कार्य करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए एडवोकेट बजरंग छींपा, एडवोकेट सुंदर बेनीवाल, एडवोकेट शिवलाल जाट, एडवोकेट लालचंद मेघवाल, एडवोकेट राहुलसिंह राठौड, एडवोकेट राजेंद्रसिंह भाटी, एडवोकेट निंबाराम डूडी , एडवोकेट सतीश खत्री, एडवोकेट कुलदीप कड़ेला, एडवोकेट सुरेंद्र भाटी, एडवोकेट अशोक फुलवारिया, एडवोकेट जगप्रिय कांटिया, एडवोकेट महेंद्र बारूपाल, एडवोकेट यासीन खान , एडवोकेट कंवरलाल सिंवर, एडवोकेट मनीष मेघवाल, एडवोकेट हसन गुज्जर, एडवोकेट परवेज मारूफ, एडवोकेट सुभाष पुनिया , एडवोकेट पवन खत्री सहित कई अधिवक्ता शामिल हुए।
#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi www.newsfastweb.com