पायोनियर एडवेंचर सोसायटी की महिला विंग है आयोजक
बीकानेर। महिला ओपन टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप -2024 का आयोजन 13 से 19 दिसंबर तक होगा। बीकानेर में राष्ट्रीय स्तर की इस महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार होगा।
पायोनियर एडवेंचर सोसायटी के महिला विंग की अध्यक्ष सुषमा बिस्सा ने आज पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि प्रतियोगिता सार्दुल क्लब मैदान में आयोजित होगी।
महिलाओं की खेल में ज्यादा से ज्यादा हिस्सेदारी बढ़ाने, उन्हें चुस्त- दुरुस्त रखने की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए नेशनल स्तर की महिला ओपन टी-20 क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन करवाया जा रहा है।
नरेश अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें दस टीमें अलग-अलग राज्यों से शामिल होंगी और दो टीमें बीकानेर की होंगी।
प्रतियोगिता संयोजक आशा ओझा ने बताया कि यह बीकानेर शहर में पहली बार हो रहा है, जब महिलाऐं भी रात के समय फ्लड लाइट में मैच खेलेंगी।
नेशनल एडवेंचर फाउण्डेशन के निदेशक एवं एडवेंचर सोसायटी के सदस्य रोहिताश बिस्सा ने बताया कि प्रतिभागियों के लिए आकर्षक इनाम भी रखे जाएंगे। इस अवसर पर प्रतियोगिता के बैनर का विमोचन किया गया। जिसमें बिरजु प्यारे, निशा पंचारिया, मेघा श्रीमाली, अर्चना, नेहा छंगाणी, वंदना, हिमांशी, प्रेरणा पारीक आदि मौजूद रहे।
#Kaant K. Sharma / Bhawani Joshi www.newsfastweb.com