पांचू में राठी परिवार करवाएगा स्कूल व कॉलेज भवन का निर्माण

0
62

सेठ शंकरलाल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से करवाया जाएगा करीब 10 करोड़ रुपए के दो भवनों का निर्माण

कोलकाता में राजस्थानी मंच और शिक्षा विभाग के बीच एमओयू, शिक्षा मंत्री रहे मौजूद

बीकानेर / कोलकाता। बीकानेर जिले के पांचू गांव में सेठ शंकरलाल चैरिटेबल ट्रस्ट लगभग 10 करोड रुपए की लागत से एक बालिका विद्यालय और एक महाविद्यालय भवन का निर्माण करवाएगा। इससे पांचू और आसपास के गांवों में बड़ी संख्या में रहने वाले विद्यार्थियों को फायदा होगा।

कोलकाता में आज राजस्थानी मंच की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में ट्रस्ट और शिक्षा विभाग के बीच एमओयू हुआ। एमओयू का पत्र राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिकिशन राठी को सौंपा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के रामकिशन राठी ने की। राइजिंग राजस्थान समिट में निवेश को लेकर कोलकाता के दौरे पर आए शिक्षा व पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने आज कोलकाता में विभिन्न उद्योगपतियों और राजस्थान मूल के व्यवसायियों से मुलाकात की तथा शिक्षा विभाग में निवेश कों लेकर चर्चा की।


राजस्थानी मंच की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि जिस प्रकार पानी बहता हुआ हमेशा अच्छा लगता है, उसी प्रकार धन भी बहता रहना चाहिए अर्थात उसका सही इस्तेमाल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले भामाशाह सरकारों को पैसा देते थे लेकिन उसका ना तो सही इस्तेमाल हो पता था और ना ही भामाशाहों दानदाताओं को पूरा सम्मान मिल पाता था। हमारी सरकार दानदाताओं का पैसा भी सही जगह लगाएगी और उनका उचित सम्मान भी करेगी।


रूपा इंडस्ट्रीज के चैयरमेन पदमश्री से अलंकृत प्रहलादराय अग्रवाल ने कहा कि आज सबसे बड़ी जरूरत शिक्षा का विकास करने की है। श्री डूंगरगढ़ निवासी जतन पारेख ने कहा कि कोलकाता के प्रवासी राजस्थानी किसी भी क्षेत्र में निवेश करने के लिए तैयार है, लेकिन जरूर इस बात की है कि उनका पैसा सही जगह पर लगे। समारोह को पार्षद विजय ओझा समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इससे पहले विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील ओझा ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मंत्री मदन दिलावर का विभिन्न संस्थाओं ने अभिनंदन किया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिकिशन राठी पांचू ने बताया कि पांचू गांव में राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय का भवन बनाकर देंगे, जिसकी लागत 5 करोड रुपए होगी। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार पांचू में राजकीय महाविद्यालय खोलती है और जमीन उपलब्ध कराएगी तो उनका ट्रस्ट राजकीय महाविद्यालय का पूरा भवन बनाकर सरकार को दिया जाएगा। हरिकिशन राठी ने बताया कि पांचू गांव में गर्ल्स सीनियर सैकंडरी स्कूल और कॉलेज बनने से आसपास के दर्जनों गांवों की बालिकाओं को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार प्रकाश चंडालिया ने किया।

#Kaant K.Sharma / Bhawani Joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here