दीपावली पर फुटकर दुकानदारों की आमदनी छीनने के आरोप
न्यून आय वाले फुटकर दुकानदारों की उम्मीदों पर फिरा पानी
बीकानेर। दीपावली का पर्व सभी वर्गों के लिए खुशियां लेकर आता है। मिट्टी से बने दीपक, धागों से बने कपड़े और चांदी-सोने से लेकर हर तरह के सामान की बिक्री होती है। दीपावली पर्व का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है उन गरीबों को, जो फुटपाथ पर चादर बिछाकर सामान बेचते हैं।
बीकानेर में केईएम रोड पर हर साल दीपावली पर्व पर 3 दिन के लिए बीच सड़क पर फुटपाथ बाजार सजता है। जिसमें तरह-तरह के सामान बेचकर यह तबका अपने और अपने परिवार के लिए कुछ कमाई हो जाने की व्यवस्था करता है। लेकिन इस बार प्रशासन ने उन्हें वहां से हटा कर बाहर कर दिया गया है। फुटपाथ पर चादर बिछाकर सामान बेचने वाले सभी फुटपाथियों को केईएम रोड से बेदखल कर सादुलसिंह सर्किल के बाहर कर दिया गया है।
प्रशासन का कहना है कि फुटपाथ का बाजार अगले तीन दिन तक केईएम रोड पर यातायात को बाधित करेगा, इसलिए इस बार उन्हें सार्दुलसिंह सर्किल पर दुकानें लगाने को कहा गया है। लेकिन फुटपाथ दुकानदारों को आशंका है कि उन्हें अगले तीन दिन तक सार्दुलसिंह सर्किल के पास भी सामान बेचने नहीं दिया जाएगा। फुटपाथ दुकानदारों ने आज सड़क पर बैठकर प्रशासन के इस फैसले का विरोध किया।
हालांकि ट्रैफिक थाने के सीआई लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने उन्हें आश्वस्त किया है कि सार्दुलसिंह सर्किल के बाहर प्रशासन की तरफ से टेंट लगाकर उन्हें अस्थाई दुकान उपलब्ध करवाई जाएगी। जहां वे अगले तीन दिन तक सामान बेच सकते हैं। लेकिन आज दोपहर तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई थी और गरीब तबके के लोग अपने सामान के साथ सड़क पर बैठे थे।