अवैध रूप से रह रहे 6 बांग्लादेशी और एक भारतीय सहयोगी गिरफ्तार

0
190

6 नाबालिग भी निरुद्ध, देखभाल के लिए सीडब्ल्यूसी और शिशुगृह

कई बांग्लादेशी पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज सहित कूटरचित भारतीय डॉक्यूमेंट्स जब्त

बीकानेर/जयपुर। अवैध रूप से रह रहे 12 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को भांकरोटा थाना पुलिस और साइबर सैल जयपुर वेस्ट पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने 6 बांग्लादेशी नागरिकों को और इनका सहयोग करने वाले एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। जबकि 6 संदिग्ध नाबालिग और एक दिव्यांग को निरुद्ध करते हुए उन्हें देखभाल के लिए सीडब्ल्यूसी व शिशुगृह भिजवाया है।

जयपुर वेस्ट पुलिस उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि मुखबिर के जरिए भांकरोटा क्षेत्र में संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों के रहने की सूचना मिली थी। इस सूचना अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल, सहायक पुलिस आयुक्त हेमेंद्र शर्मा के सुपरविजन में भांकरोटा थाना प्रभारी मनीष गुप्ता के नेतृत्व में साइबर सैल के एक्सपर्ट पुलिसकर्मियों सहित संयुक्त टीम गठित की गई।

इस टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 संदिग्ध महिला व पुरुषों तथा एक भारतीय सहयोगी को गिरफ्तार किया। परिवार के 6 नाबालिग और एक दिव्यांग को देखभाल के लिए सीडब्ल्यूसी व शिशुगृह में दाखिल करवाया। जयसिंहपुरा स्थित फ्लैट में ये परिवार रह रहे थे। इनके पास से दस्तावेज की जांच की गई थी। आरोपियों के पास से भारतीय आधार कार्ड, श्रम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, बांग्लादेशी पासपोर्ट की फोटो प्रति, जन आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड, एयू बैंक की पासबुक आदि कूटरचित दस्तावेज और कुछ बांग्लादेशी कागजात जब्त किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इन बांग्लादेशियों का सहयोग कर इनके फर्जी और कूटरचित भारतीय दस्तावेज तैयार करवाने के आरोप में कृष्णापुरी राकड़ी, सोडाला निवासी मोहम्मद उस्मान पुत्र हुसैन खान को गिरफ्तार किया गया है।

ये पुलिसकर्मी थे कार्रवाई में शामिल


भांकरोटा थानाधिकारी मनीष गुप्ता, एसआई सुरेंद्रसिंह, हैड कांस्टेबल करण, कांस्टेबल मनीष कुमार, महिला कांस्टेबल नीरू पांडे, कांस्टेबल बाबूलाल, जयपुर वेस्ट साइबर सेल के हैड कांस्टेबल दिनेश शर्मा, कांस्टेबल श्रीराम।

#kamal k. Sharma / Bhawani Joshi www.newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here