विकास कार्यों के साथ प्रकृति को भी बचाना भी जरूरी – पर्यावरण प्रेमी
बीकानेर। पिछले 50 दिनों से खेजड़ी बचाओ पर्यावरण बचाओ संघर्ष समिति की ओर से कलेक्ट्रेट पर चल रहा धरना आज भी जारी रहा। वहीं धरनास्थल पर पिछले 20 दिनों से बैठी एक महिला का आमरण अनशन भी निरंतर रहा। धरने पर आज सभी समाज के पर्यावरण प्रेमियों की ओर से सामूहिक महापड़ाव डाला गया और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
महापड़ाव में बिश्नोई समाज के धर्मगुरु भी मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेजड़ी मारवाड़ क्षेत्र में तुलसी के समान पवित्र मानी जाती है। ऐसे में हमारी मांग है कि सरकार ट्री एक्ट में बदलाव करे और खेजड़ी को बचाए। यदि सरकार इस मांग को नहीं मानती है तो आगामी 10 तारीख को रासीसर गांव में बड़ा महापड़ाव किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो सड़क के साथ रेल मार्ग को भी जाम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरकार सोलर प्लांट लगाए लेकिन खेजड़ी को बिना काटे लगाए तो कोई आपत्ति नहीं है।
क्योंकि विकास कार्यों के साथ प्रकृति को बचाए रखना भी जरूरी है।
#KAMAL KANT SHARMA / BHAWANI JOSHI www.newsfastweb.com